चतरा में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटे स्विफ्ट डिजायर कार में सवार लोगों को बचाने उतरी ब्रह्मकुमारी संस्था की दीदियों को बेकाबू ट्रक ने रौंदा दिया। साथ ही कार में भी टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही दो की दर्दनाक मौ’त हो गई। वहीं चार अन्य घायल हैं, जिनमें एक की स्थिति गंभीर है। दुर्घटना चतरा थाना क्षेत्र के टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ पर स्थित किशनपुर मोड़ के पास हुआ है।
बता दें कि आज यानी की शुक्रवार 15 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी चतरा दौरे पर आए थे। शाम 5 बजे के बाद राजनाथ सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। इसके कुछ घंटे बाद यहां एक कार बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे को देख वहां से गुजर रहीं ब्रह्मकुमारी संस्था की दीदियां घटनास्थल पर अपने कार से उतरी। जहां कोयला से लदे सिमरिया की ओर से आ रहे ट्रक ने दीदियों को टक्कर मार दी।
इस घटना में जहां एक ओर मौके पर दीदियों की खड़ी वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दूसरी ओर वाहन पर सवार दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौ’त हो गई। तीन अन्य लोग घायल हो गए। इसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना में मृतकों की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के कराली गांव निवासी बसंती देवी और उसकी बेटी अंशु कुमारी के रूप में की गई। घटना को लेकर बताया गया कि सभी लोग ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़े हैं।
संस्था से जुड़े करीब एक दर्जन लोग ओमनी वैन में सवार होकर पत्थलगड्डा में संस्था की ओर से आयोजित शिव जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर टंडवा होते हुए वापस केरेडारी लौट रहे थे। इसी दौरान किशनपुर मोड़ के पास आम्रपाली की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारते हुए रौंद डाला।