झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आने वाले 20 सितंबर को साहिबगंज आएंगे, जहां वे परिवर्तन संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये यात्रा राज्य के सभी 6 मंडलों में पहुंचेगी, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर हेमंत सोरेन सरकार की नाकामियां बताएंगे।
आगामी चुनावों को लेकर भाजपा, जेएमएम से सत्ता छीनने की पूरी कोशिश कर ही है, यही वजह है कि अब पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए खुद शाह झारखंड आ रहे हैं। इसके बाद 21 सितंबर को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्व सरमा भी राजमहल विधानसभा के साहिबगंज का दौरा करेंगे, वे यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं के आगमन को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह है, उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर साहिबगंज में पार्टी जिला कमिटी और प्रदेश के कार्यकर्ताओं की एक बैठक की है। विधायक अनन्त ओझा ने बताया कि अमित शाह और बाबूलाल मरांडी 20 सितंबर को सुबह 9 बजे भोगनाडीह से परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे, इसके पहले शाह यहां स्थित शहीद सिंदो, कान्हू, चांद भैरव और फूलो झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद परिवर्तन संकल्प यात्रा को रवाना किया जाएगा। दोपहर दो बजे बोरियो में विशाल परिवर्तन जनसभा को शाह सम्बोधित करेंगे।