झारखंड में पिछले एक हफ्ते से तेज गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर रखा था। ऐसे में इस हफ्ते हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है। दो दिनों से हो रही वर्षा ने आमजनों को राहत दी है। रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गुमला व खूंटी में तो कई जगह हल्की बारिश तो कहीं वज्रपात भी हुए है। वहीं, मौसम विभाग ने लोगों से इस मौसम में सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही गर्म कपड़ा पहन कर ही बाहर निकले की हिदायत दी है।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, जबकि राज्य में चार राष्ट्रीय राजमागों सहित 350 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं। इसका प्रभाव झारखंड में भी देखने को मिल रहा है। जहां कई इलाकों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है तो कहीं तेज हवा का असर दिख रहा। इसके कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रहा है।
पूर्वानुमान के अनुसार बारिश होने व बादल छाए रहने से राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव भी होगा। अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री वृद्धि के आसार हैं। विभाग के अनुसार, छह और सात मार्च को राज्य के दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है। वहीं 8, 9 और 10 मार्च को आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग ने वर्षा के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने, पेड़ के नीचे न रहने, बिजली के खंभों से दूर रहने और किसानों से वर्षा के समय खेतों का रुख न करने की अपील की है।