झारखंड की एक महिला का हेलीकॉप्टर देखने के चक्कर में महिला का हाथ टूट गया, फिलहाल महिला का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। दरअसल सोमवार को गांडेय प्रखंड के कुंडलवादाह पंचायत में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन सत्यानंद भोक्ता, बेबी देवी और इरफान अंसारी वहां हेलीकॉप्टर से पहुंचे।
सीएम का हेलीकॉप्टर जब लैंड करने लगा तो ग्रामीण उसे देखने के लिए दौड़े। इस दौरान दौड़ रही एक महिला को किसी ने धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर गई। गिरने के बाद लोग महिला के हाथ पर चढ़ गए, जिससे वह टूट गया। घटना के बाद स्थानीय उसे उठाकर सदर अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। घायल महिला की पहचान मृदुला देवी के रूप में हुई है, वह ताराटांड थाने क्षेत्र के चिहूटिया की निवासी है।
घायल महिला का कहना है कि ‘मैं सीएम को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर गई थी, जिस वक्त गई थी उस वक्त तक सीएम आए नहीं थे। मैं बच्चे के साथ खड़ी थी, तभी मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आसमान में दिखा। हेलीकाप्टर को देखते ही लोग दौड़ने लगे, एक साथ कई लोग दौड़े, मैं भी साथ में भागी। इसी बीच में भीड़ के बीच में फंस गई, फिर कुछ लोगों ने मुझे धक्का दे दिया और मैं गिर गई। घायल होने के बाद मुझे कुछ लोग उसे उठाकर किनारे ले आए, फिर सदर अस्पताल लाकर भर्ती करवाया। अस्पताल में मेरा इलाज चल रहा है।