रांची: स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में अच्छी खबर आई है। अब राज्य के मरीजों को सरकारी अस्पतालों में भी हाइटेक सुविधा मिलेगी। इसके तहत राज्य के हॉस्पीटल में लेटेस्ट एमआरआई और सिटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 132 करोड़ रुपए आबंटित कर दिए गए हैं। बता दें एक थ्री टेसला एमआरआइ मशीन की लागत 17 करोड़ रुपए होगी। इसके साथ ही 256 स्लाइस वाले एक सिटी स्कैन वाली मशीन की कीमत पांच करोड़ रुपए होगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वर्तमान समय के चिकित्सा प्रणाली में एमआरआइ और सीटी स्कैन मशीन की उपयोगिता अहम हो गई है। बता दें आधुनिक तकनीकों की व्यवस्था नहीं होने के कारण गरीब मरीजों को राज्य के निजी अस्पतालों की शरण में जाना पड़ता है जहां उनकी गरीबी के कारण इलाज में खर्च परिवार पर भारी पड़ता है। कई बार तो इलाज के आभाव में गरीबों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। वहीं अब राज्य के सरकारी अस्पताल में हाईटेक मशीनों के लगने से गरीबों के इलाज में काफी सुविधा होगी।