रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित सीजीएल परीक्षा के कैंसिलेशन को आज छात्रों ने सरकार पर डिजिटल प्रहार किया। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने चरणबद्ध त्रिदिवसीय आंदोलन का ऐलान किया है। आंदोलन के आज दूसरे दिन रविवार को ऑनलाइन डिजिटल एक्स ट्विटर कैंपियन चलाया गया। #cancel_jssc_cgl शुरुआती के एक घंटा में ही एक लाख के ट्वीट-रीट्वीट के आंकड़े को पार कर गया। इंडिया के नंबर वन ट्रेडिंग में भी बरकरार रहा। देर शाम तक यह आंकड़ा पांच लाख के आंकड़े को पार कर चुका था।
छात्र नेता देवेंद्र नाथमहतो ने आज रविवार को बापू वाटिका रांची में प्रेस वार्ता के दौरान कहा की चरणबद्ध आंदोलन के कल तीसरे दिन सोमवार को राज्य के सभी उपायुक्त कार्यालय के द्वारा मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं जेएसएससी अध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। एवं प्राप्त रिसीविंग आवेदन को संलगनीत कर लोकतांत्रिक तरीके से चीफ जस्टिस एवं राष्ट्रपति महोदय को सौंपा जाएगा। बताते चलें मुख्यमंत्री महोदय ने अपने ट्विटर अकाउंट से प्रश्नपत्र लीक साक्ष्य सौंपने पर पोस्ट जारी किया। एवं नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी ने भी आज के ट्विटर अभियान में समर्थन दिया। बताते चलें आज बाबू वाटिका रांची के प्रेस वार्ता के दौरान छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो, इमाम सफी, योगेश भारती, मनोज यादव, कुणाल सिंह आदि मौजूद रहे।