रांची: अपनी ही सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर देने वाले पूर्व जेएमएम के नेता सह विधायक लोबिन हेंब्रम को सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला है। इस बात से जनता के साथ साथ वो स्वयं भी आश्चर्य में है इस बात को लेकर लोबिन ने कहा कि अभी तक तो सीएम के कार्यक्रम में निमंत्रण नहीं मिला था, लेकिन न जाने अचानक क्या हुआ कि इस कार्यक्रम में बुलाया गया है। बता दें लोबिन हेम्ब्रम सरकार पक्ष के होते हुए भी नियपक्ष रूप से सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ व सरकार की कुछ नीतियों का विरोध करते रहे थे। इस कारण भी लोबिन शिबू सोरेन के समकक्ष के नेता होते हुए भी अपनी ही पार्टी से निष्कासन का दर्द झेलना पड़ा।
बता दें ऐसे कई अवसर आए जब निष्पक्ष रूप से लोबिन अपनी सरकार को ही अपने सवालों के घेरे में ला खड़ा करते। इसके बाद उनका पार्टी से निस्कासन व राजनीतिक प्लेटफार्म से दूर लोबिन को आज सीएम के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला जिसके लिए अव खुद भी आश्चर्य में थे। बता दें कि झारखंड में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा। चम्पई सोरेन के बाद लोबिन हेंब्रम के भी भाजपा के दामन थामने की अटकलें लगातार लग रही है। वहीं अब सीएम की तरफ से मिले निमंत्रण को इससे जोड़ कर भी देखा जा रहा है कि झामुमों अपने रूठे साथियों को मनाने में लग गयी है। बता दें दुमका के जामा के पंदन पहाड़ी मैदान में आज प्रमंडल स्तर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का कार्यक्रम निर्धारित था। इसमें सीएम हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे। वहीं इस कार्यक्रम के लिए लोबिन हेंब्रम को भी निमंत्रण दिया गया था। बता दें झारखंड में घूसपैठ के मुद्दे को लेकर लोबिन ने सरकार पर निशाना साधा साथ ही पाकुड़ में आदिवासी छात्रावास में पुलिस द्वारा आदिवासी छात्रों की पिटाई को लेकर भी हेमंत सरकार को घेरा। बताते चलें कि संथाल परगना में बांग्लादेशी घूसपैठ को लेकर लोबिन हेम्ब्रम अपनी सरकार पर ही उंगली उठाते रहे हैं।