झारखंड में शुक्रवार (23 फरवरी) को सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) अपना पहला बजट पेश करने जा रही है. इसको लेकर गुरूवार को सीएम आवास पर झामुमो विधायक दल की बैठक हुई. इसमें पार्टी के विधायक के साथ साथ सभी सांसद भी शामिल हुए. बैठक के बाद पार्टी के सीनियर नेता और मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पूरे घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यह बैठक बजट सत्र और लोकसभा चुनाव को लेकर थी. इस बैठक हम लोगों ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को समीक्षा बैठक भी की. उन्होंने कहा कि इस बैठक में पार्टी के सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखें.
14 सीट पर नजर
पार्टी के नेताओं ने इस बैठक में रणनीति बनायी कि कैसे पार्टी प्रदेश की सभी 14 सीटों पर अपना कब्जा करे. इसके साथ ही पार्टी ने बिहार और उड़िसा में भी अपनी दावेदारी पेश की है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. यह तय हुआ कि पार्टी इसे गांव गांव तक लेकर जायेगी. उन्हें बतायेगी कि कैसे बिना सबुत के केंद्र की बीजेपी सरकार ने यह सब कर रही है. हेमंत सोरेन को बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलने पर भी पार्टी नेताओं में आक्रोश दिखा.
27 फरवरी को सोरेन पेश करेंगे बजट
बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार (23 फरवरी) को हो रही है जबकि चंपई सोरेन की सरकार 27 फरवरी को अपना बजट पेश करेगी. यह सत्र सात दिन तक चलेगा और 2 मार्च को इसका समापन होगा. यह सत्र सात दिनों का है और 2 मार्च को इसका समापन होगा. सत्र छोटा रहने से विपक्ष नाराज है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि ‘‘बजट सत्र के दौरान हर विभाग की मांगों पर चर्चा होनी चाहिए. इसलिए सत्र को बढ़ाना चाहिए. पहले बजट सत्र 25-26 दिनों का होता था. बाद में, इसे घटाकर 17-18 दिन कर दिया गया. और अब इसमें और कटौती कर दी गई है, सीएम चंपई सोरेन ने इसपर कहा कि राजनीतिक परिस्थितियों के कारण बजट सत्र छोटा रखा गया है. लेकिन ”सत्र सार्थक होगा और बजट राज्य के हित में होगा.” उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार सदन में विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है.