रांची : झारखंड में चुनावी सरगर्मी के बीच अब झामुमो ने गढ़वा से भाजपा प्रत्याशी सतेन्द्र के नामांकन पर सवाल उठाते हुए निर्वाचन आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाया है। जेएमएम के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सुप्रियो भट्टाचार्य ने बड़ा हमला किया है। दावा किया है कि भारत निर्वाचन आयोग का कहना है कि भाजपा का पर्चा रिजेक्ट नहीं करना है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा कि सबको सामान अवसर देंगे। लेकिन अब साफ़ हो गया कि चुनाव आयोग एक पार्टी के लिए काम कर रही है।
भाजपा भ्रष्टाचारियों को उम्मीदवार बनाने में अव्वल है… कांग्रेस ने हिमंता बिस्वा सरमा पर साधा निशाना
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सतेंद्र तिवारी ने अपने फॉर्म 26 यानी शपथ पत्र भरा तो वह कई कॉलम खाली रहा, जबकि आयोग की ओर से पहले साफ़ किया गया था की कोई भी कॉलम खाली नहीं होना चाहिए। किसी तरह की कोई धोखाधड़ी ना हो। इसके साथ ही किसी तरह से सरकार का बकाया नहीं होना चाहिए। लेकिन जब वह 2019में विधायक थे तब उन्हें विधानसभा से कमरा दिया गया। सेक्टर 2 में घर दिया गया, 2024 में जो जब चुनाव लड़ रह है तो इसकी जानकारी तक नहीं दी। जब इस मामले में निर्वाचन पदाधिकारी को इस बात से अवगत कराया गया तो अधिकारी ने मानने से इंकार कर दिया।
झामुमो ने कहा कि सूत्रों से जानकारी मिली है कि भारत निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने जिले के निर्वाचन अधिकारी को कहा गया है कि भाजपा का पर्चा है तो रिजेक्ट नहीं किया जायेगा। जबकि किसी दूसरे दल के एक पर्चे में कुछ हो तो तुरंत रिजेक्ट कर देना है। अब तक यह मामला रांची तक था, लेकिन अब झारखण्ड के सभी सीट पर ऐसा हाल दिखने लगा है। सुप्रियो ने कहा कि 24 घंटे में अगर निर्वाचन आयोग सतेंद्र तिवारी का नामांकन रद्द नहीं करता है तो कानून का सहारा लेंगे।