झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां इंटर कॉलेज में 11वीं जेपीएससी के पेपर लीक होने की चर्चा हो रही है। इसको लेकर कुछ केंद्र पर छात्र जमकर हंगामा कर रहे है। वहीं, कई केंद्रों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है, उन्होंने छात्रों के सामने प्रश्न पत्र का सील खोला है। वहीं, मामले की जांच के लिए एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य वरीय पदाधिकारी की टीम लग गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को जैसे ही झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) की परीक्षा शुरू हुई, वैसे ही प्रश्न पत्र लीक होने की चर्चा तेज हो गई। यह चर्चा मुख्य तौर पर चतरा के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज से उठी। एक दर्जन छात्र-छात्राएं अभी भी हंगामा कर रही है। उनका आरोप है कि जेपीएससी 11वीं का प्रश्न पत्र पहले से खुला था। इसे परीक्षा हॉल में नहीं खोला गया। दरअसल, नियम है कि प्रश्न पत्र का सील परीक्षा हॉल में ही खोला जाता है। इस दौरान 2 अभ्यर्थी भी मौजूद रहते है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। प्रश्न पत्र का सील पहले से ही खुला हुआ था।
वहीं, उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने इससे इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि कंट्रोल रूम में नियम के अनुसार प्रश्नपत्र का बंडल खोला गया। आरोप है कि प्रश्नपत्र के बंडल को प्रिंसिपल के चेंबर में खोला गया। वहीं, प्रिंसिपल का यह भी कहना है कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई गई है। कोई अनियमितता नहीं हुई है। बता दें कि छात्रों का लगातार हंगामा जारी है।
वहीं, लीक की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, डीएसपी (मुख्यालय) रोहित कुमार रजवार और एसडीपीओ संदीप सुमन उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज पहुंच गए है। सभी पहले अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है।