रांची: झारखंड सामान्य स्नात्तक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता (जेएसएससी सीजीएल) की परीक्षा रांची समेत अन्य जिलों में 21 और 22 सितंबर को आयोजित होने वाली है। परीक्षा पूर्वाह्न 08:30 बजे से अपराह्न पांच बजे तक कुल तीन पालियों में होगी। इसे लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। परिक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, कमरे में पर्याप्त रौशनी और शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गयी है ताकी कदाचार मुक्त और निष्पक्ष परीक्षा हो सके। सभी जिलों के उपायुक्तो ने इसें लकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पूरी होने की बात कही गयी है। मालूम हो कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 21 और 22 सितंबर को होने वाली है। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ से साढ़े दस बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 11:30 से 1:30 और तीसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए करीब 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिये हैं। यह परीक्षा इससे पहले भी आयोजित की गयी है। 28 जनवरी को परीक्षा का आयोजन भी किया गया था। लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने के कारण इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। वहीं 4 फरवरी को होनी वाली परीक्षा को स्थगित कर दी गया था। मालूम हो कि इस परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों कि नियुक्ति इन पदों पर होगी
– सहायक प्रशाखा पदाधिकारी : 863
– कनीय सचिवालय सहायक : 335
– प्लानिंग असिस्टेंट : 05
– श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी : 182
– बैकलॉग पद -कनीय सचिवालय सहायक : 8
– प्रखंड कल्याण पदाधिकारी : 195
– प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी : 252
– अंचल निरीक्षक : 185