रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडीने हेमंत सरकार को निशाने पर लेकर कहा कि जानकारी मिली है कि बंगाल की किसी एजेंसी के द्वारा JSSC-CGL की परीक्षा निष्पादित कराई गई है। हम सबने देखा है कि बंगाल में शिक्षक बहाली के दौरान किस प्रकार धांधली हुई है, कितने लोग अब भी जेल में बंद हैं। CGL के अभ्यर्थियों के पास परीक्षा में हुई गड़बड़ी के पर्याप्त सबूत हैं। हेमंत सोरेन जी, झारखंड के युवा आपसे न्याय की गुहार लगा रहे हैं। JSSC-CGL परीक्षा की जांच सीबीआई को सौंप कर छात्रों को न्याय दिलाने और साजिश के उद्भेदन में सहयोग करिए। वहीं विषेश सत्र के अंतिम दिन बाबूलाल मरांडी ने सदन में अपने भाषण के दौरान कहा कि अगर आप कह रहें है कि JSSC-CGL में कोई गड़बड़ी नही हुई है तो आप जांच से क्यों भाग रहे हैं? आप CBI को जांच के लिए अग्रसरित कर दीजिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।