रांची: जेएसएससी परीक्षा विवाद के बाद आक्रोशित छात्रों ने आज आन्दोलन की चेतावनी दी है जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बता दें झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2023 में कुल 2,231 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इन उम्मीदवारों 16 से 20 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट्स वेरिफ़िकेशन किया जाएगा। डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन JSSC के चाय बागान नामकोम स्थित कार्यालय में किया जा रहा है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी JSSC कार्यालय पहुंच रहे हैं। छात्रों के संभावित उपद्रव को देखते हुए कार्यालय को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। JSSC कार्यालय जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया है।
बता दें इस दौरान मीडिया कर्मियों को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी है। बता दें कि डॉक्यूमेंट्स वेरिफ़िकेशन प्रक्रिया दो शिफ़्ट में आयोजित की गयी है। उम्मीदवारों को अपने पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ सभी प्रमाणपत्रों की ओरिजनल और सेल्फ़ अटेस्टेड फोटोकॉपी ले जानी होगी। बताया जा रहा कि सोमवार को 450 उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा। जिसके लिए आयोग और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। JSSC कार्यालय जाने वाले सभी मार्गों पर बैरीकेडिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वज्र वाहन, वाटर कैनन से लेकर 2500 जवान मौके पर तैनात किए गए है। वहीं इसे लेकर उग्र छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को राज्य की विभिन्न जिलों से आंदोलन करने के लिए छात्र JSSC कार्यालय पहुंचेंगे। छात्र JSSC CGL की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने छात्रों से प्रदर्शन नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा है प्रदर्शन में शामिल छात्रों को चिन्हित करके नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। छात्र आंदोलन और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन को लेकर प्रशासन अलर्ट है। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन वाले छात्रों के पहचान के लिए आयोग द्वारा जारी रॉल नंबर और पहचान पत्र मिलान के बाद ही उम्मीदवारों को JSSC के कार्यालय में जाने दिया जाएगा। प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति में कोई भी आंदोलनकारी छात्र JSSC कार्यालय के पास नहीं पहुंच सके।