रांची: जेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर आयोग ने शिकायतकर्ताओं को आज आखिरी अवसर दिया है कि वे पेपर लीक से जुड़े साक्ष्य आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें अन्यथा आयोग अपने हिसाब से निर्णय लेगा। बता दें झारखंड सीजीएल की परीक्षा के समापन के बाद पेपर लीक का मामला सामने आने से यह मामला कई विवादों में घिर चुका है। बीते दिनों राज्य में छात्रों द्वारा परीक्षा में पेपर लीक के मामले को लेकर काफी ज्यादा आक्रोश के साथ प्रदर्शन किया गया है। साथ ही उन्होंने इस परीक्षा को रद्द करने की भी आयोग से मांग की। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा में पेपर लीक हुआ है।
हालांकि अब तक पेपर लीक का मामला पूर्ण रूप से सिद्ध नहीं हुआ है, ऐसे में आज जेएसएससी ने शिकायतकर्ताओं को एक आखिरी मौका दिया है कि आज वो साक्ष्य जमा करें अन्यथा जेएसएससी अपने हिसाब से निर्णय लेगा। इसे लेकर जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने एक पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने शिकायतकर्ताओं को परीक्षा में हुई गड़बड़ी से जुड़ी शिकायतों के साक्ष्य और स्त्रोत शपथ पत्र देने का आज एक अंतिम अवसर दिया है। नोटिस में सचिव द्वारा कहा गया है कि आज अगर निर्धारित समय पर शिकायतकर्ता साक्ष्य लेकर उपस्थित नहीं दिए तो समिति उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर निर्णय ले लेगी।