झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के पेपरलीक का मामला तीन राज्यों से जुड़ा है। इस मामले में बनी एसआईटी ने चेन्नई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों को पूछताछ के लिए रांची लाया जा रहा है। जबकि ये दोनों युवक बिहार के बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में पटना में भी छापेमारी चल रही है। पटना से एक युवक गिरफ्तार भी किया गया है।
आपको बता दें कि 28 जनवरी को हुई परीक्षा का पेपरलीक हुआ था। इसके बाद JSSC ने परीक्षा रद्द कर दी। 28 जनवरी के साथ ही चार फरवरी को होने वाली परीक्षा भी रद्द कर दी गई। नामकुम थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ और जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में बनी एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। रांची एसएसपी ने एसआईटी की चार टीमों का गठन किया है। इस पूछताछ की जद में कुछ कोचिंग संचालक भी शामिल हैं। इनसे भी पूछताछ हो सकती है।