रांची: 9 नवंबर को सीएम के आप्त सचिव के ठिकानो पर ईडी की रेड होने पर सत्ता पक्ष के आरोप प्रत्यारोप के बीच झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, चुनाव में नेता अपने प्रचार में घूम रहे हैं और काम कर रहे हैं, कोई एजेंसी भी अपना काम करेगी। ऐसा तो नहीं है कि कोई एजेंसी चुनाव के समय बैठ जाएगी। इसलिए किसी को इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए। अगर हेमंत सोरेन चुनाव के समय प्रचार कर रहे हैं तो कर रहे हैं। हर एजेंसी के जिम्मे जो काम है वो उसे करेगी। इसमें किसी को परेशान नहीं होना चाहिए। आके बाद बाबूलाल ने ट्वीट कर कहा कि युवाओं का विश्वास, जनता का प्यार भरोसे की बहार, भाजपा सरकार। बीजेपी के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए बाबूलाल ने लिखा कि
सुनिश्चित रोजगार-
2.87 लाख पदों पर भर्ती और 5 लाख स्वरोजगार के अवसर।
युवा साथी भत्ता-
UG और PG के युवाओं को 2 साल तक ₹2000 मासिक भत्ता।
अभ्यर्थियों को न्याय-
JSSC CGL परीक्षा रद्द, प्रमुख पेपर लीक की CBI जांच।
10 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और हर जिले में एक नर्सिंग कॉलेज का निर्माण।
5 झारखंड इंटर्नशिप और स्किल ट्रेनिंग (JIST)
5 लाख युवाओं को प्रशिक्षण और 1 लाख की वित्तीय सहायता, इनोवेशन हब की स्थापना।
बता दें झारखंड चुनाव का पहला चरण अपने अंतिम पायदान की ओर है इन 11 नवंबर की शाम को पहले चरण के चुनाव प्रचार की प्रक्रिया थम जाएगी। वहीं इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय की ओर से सीएम के आप्त सचिव और कई ठिकानो पर हुई रेड पर ईंडी गठबंधन ने सवाल उठाया था।