रांची: केंद्र सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव को नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने आठ राज्यों के हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की भी नियुक्ति की है। बता दें न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव जस्टिस डॉ बीआर सारंगी की जगह लेंगे।केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने जस्टिस राव को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने का प्रस्ताव किया था। झारखंड हाईकोर्ट में फिलहाल एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार ने दिल्ली हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन को दिल्ली हाइकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया है।
वहीं दिल्ली हाइकोर्ट के जज जस्टिस राजीव शकधेर को हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट का चीफ जसिस्ट बनाया गया है। इसके अलावा केंद्र ने दिल्ली हाइकोर्ट के जज जस्टिस सुरेश कुमार कैत को मध्यप्रदेश हाइकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया है। कलकता हाइकोर्ट के जज जस्टिस इंद्र प्रसन्ना मुखर्जी को मेघालय हाइकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। केंद्र सरकार ने कोलेजियम पर सहमती दिखाते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाइकोर्ट के एक्टिंग टीफ जस्टिस ताशी रबस्तान को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाइकोर्ट का मुख्य न्यायधीश बनाया गया है। बॉम्बे बाइकोर्ट के जज जस्टिस श्रीराम कल्पथी राजेंद्रन को मद्रास हाइकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाइकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। कौन हैं एमएस रामचंद्र राव ममीदन्ना सत्यरत्न रामचंद्र राव (जन्म 7 अगस्त 1966) वर्तमान में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं। वे पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय और तेलंगाना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हैं।