रांची: रांची के डेवलपमेंट को लेकर सरकार कई कार्य करने जा रही है। इनमें कचहरी चौक का कायाकल्प प्रमुख है। इसे लेकर रोडमैप तैयार किया जा रहा है। बता दें राजधानी के कचहरी चौक को शहर का हृदय स्थली भी माना जाता है। बताया जा रहा कि इस इलाके को रीडेवलप करने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर नगर विकास विभाग के निर्देश पर जुडको के अभियंता लगातार प्रमुख इलाकों का सर्वे कर रहे हैं और चौक-चौराहों व सड़कों के विकास के लिए डिजाइन को अंतिम रूप देने का प्रयास हो रहा है। नगर विकास विभ्राग जल्द ही प्रमुख इलाकों को विकसित करने के लिए इंजीनियरों से डिटेल रिपोर्ट मांगी है ताकि महत्वपूर्ण इलाकों को बड़े व भव्य रूप में विकसित किया जा सके। सड़कों के किनारे ड्रेनेज सिस्टम को भी ठीक किया जायेगा। सड़कों का गुणात्मक सुधार भी किया जायेगा। सरकार के द्वारा राजधानी रांची के प्रमुख सेंटर में से एक कचहरी चौक के इलाके को सबसे पहले विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है।
उपायुक्त कार्यालय से लेकर कचहरी होते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय रांची तक की पूरी लंबाई में सड़क को विकसित व चौड़ा किया जायेगा। कचहरी चौक को भी सुंदर बनाया जायेगा। वर्तमान में यहां पर काफी भीड़ रहती है, कचहरी आने वाले लोग सड़क किनारे ही वाहन लगा देते हैं जिससे रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। कचहरी चौक से चडरी मार्ग को भी विकसित किया जायेगा। इन इलाकों का भी सर्वे किया जा रहा है, जुडको के इंजीनियर लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। आसपास के सरकारी भवनों व उपलब्ध जमीन की स्थिति का भी आकलन किया जा रहा है। सारी रिपोर्ट तैयार होने के बाद प्रस्ताव विभाग को भेजा जायेगा। इसके बाद सरकार से सहमति लेते हुए रिडेवलपमेंट योजना की मंजूरी दी जायेगी।