झारखंड में मइयां सम्मान यात्रा की शुरुआत सोमवार को गढ़वा जिले से हुई है, इस दौरान मंत्री देवी दीपिका पांडे, मिथलेश ठाकुर और विधायक कल्पना सोरेन मौजूद रहीं। यात्रा का नेतृत्व करते हुए कल्पना सोरेन ने मंच से विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘झारखंड की बेटी महिलाओं को उनके भाई हेमंत सोरेन ने सौगात देने का काम किया है। झारखंड की बेटी महिलाओं के बारे में किसी ने नहीं सोचा लेकिन हेमंत सोरेन ने अपनी सोच के दम पर सभी को सम्मान देने का काम किया है, जिसे बीजेपी पचा नहीं पा रही है। पिछले दरवाजे से हाई कोर्ट पहुंच कर इस योजना को बंद करने को लेकर याचिका दायर की जा रही है, यह दर्शाता है कि बीजेपी झारखंड की बेटियों महिलाओं के बारे में क्या सोचती है।’
कल्पना सोरेन ने आगे कहा कि ‘झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री है, यह बात भी भाजपा को पच नहीं पा रही है। हमेशा परेशान किया जाता है, कुछ लोग हैं जो नहीं चाहते कि झारखंड विकास के पद पर आगे बढ़े। लोग चाहते हैं कि झारखंडी बदल रहे आदिवासी मूलवासी दलित अल्पसंख्यक उनके सामने ना बैठ सके, यही कारण है कि विभिन्न तरीकों से परेशान किया जाता है।’
कल्पना ने आगे कहा कि ‘मंईयां सम्मान यात्रा निकाल कर अपनी बहनों से संवाद कर रहे हैं, सभी विधानसभा में पहुंचकर उनकी बातों को सुनेंगे, जानेंगे कि सरकार की योजना का लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं। अगर कोई दिक्कत है तो उसे भी साझा करें। अगर मुख्यमंत्री को जेल भी भेज दोगे तो यह जनता जवाब देने को तैयार है अब समय बदल गया आंख में आंख डालकर बात होगी।’