खरसावां: सीएम हेमंत सोरेन ने आज खरसावां में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम ने कहा खरसावां गोलीकांड की 77वीं बरसी पर सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां स्थित शहीद पार्क में शहीद स्मारक (शहीद बेदी) और वीर शहीद केरसे मुंडा चौक के शहीद स्मृति चिन्ह पर माल्यार्पण कर अमर वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन। मंत्री श्री दीपक बिरुवा, मंत्री श्री रामदास सोरेन, सांसद श्रीमती जोबा मांझी, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन, विधायक श्री दशरथ गगराई, विधायक श्री सुखराम उरांव विधायक श्रीमती सविता महतो एवं विधायक श्री जगत मांझी समेत कई विशिष्ट जनों ने शहीद स्मारक को नमन कर अमर वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की। आज साल का पहला दिन है। और साल के पहले दिन से ही हक-अधिकार तथा जल-जंगल-जमीन की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले झारखण्ड के हमारे महान पुरुखों के संघर्ष और शहादत से प्रेरणा लेकर हम नए साल की शुरुआत करते हैं। झारखण्ड के असंख्य वीरों और वीरांगनाओं के बलिदान से सिंचित है हमारी यह वीर भूमि। साल में शायद ही ऐसा कोई दिन होता होगा जब हम अपने वीर पुरुखों के संघर्ष को याद नहीं करते होंगे। हर साल की तरह आज भी खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों के संघर्ष को सम्मान देने के लिए हम यहां एकत्रित हुए हैं। खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों की शहादत को शत-शत नमन। नव वर्ष 2025 के शुभ अवसर पर सभी को पुनः हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें।खरसावां गोलीकांड के वीर शहीद अमर रहें! जय झारखण्ड! बता दें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी और JMM नेता कल्पना सोरेन के साथ खरसावां में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “ये शहीद दिवस को लगभग 77 साल हो चुके हैं और आज भी हम शहीदों के प्रति सम्मान रखते हैं। हम लोग हर साल की तरह इस साल भी यहां एकत्रित हुए हैं। हमें अपने शहीदों के प्रति गर्व है और हमें गर्व है कि ऐसे महापुरुष हमारे बीच रहें और इनके संघर्ष की वजह से हम जिंदा है।