खूंटी: जिले की पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र के रोन्हे जंगल से पीएलएफआई के दो उग्रवादियों विकास गोप (26वर्ष) और निमेश गोप को गिरफ्तार किया है. दोनों कर्रा थाना क्षेत्र के रोन्हे गांव के निवासी हैं. इनके पास से पुलिस ने एक देसी एक नाली रायफल, 8 एमएम के दो और 7.65 एमएम की नौ गोलियां, दो मोबाईल फोन और पीएलएफआई का चार पर्चा बरामद किए गए हैं. विकास गोप के खिलाफ कर्रा थाने में पूर्व से आर्म्स एक्ट और उग्रवादी संगठन में शामिल होने के दो मामले दर्ज हैं। इधर पांच जनवरी को इनके पकड़े जाने के बाद दोनो के खिलाफ कर्रा थाना कांड संख्या 01/2025, धारा 111/61(2) बीएनएस 2023 एवं 25(1-बी)ए /25(6)/26/35 आर्म्स एक्ट तथा 17 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पांच जनवरी को एसपी अमन कुमार को सूचना मिली कि रोन्हें जंगल में पीएलएफआई के कुछ क्रियाशील उग्रवादी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं, जिसे लेकर वे रोन्हे जंगल में बैठक भी कर रहे हैं। इस सूचना पर एसपी ने तोरपा के एसडीपीओ ख्रिस्टोफ्रर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. टीम में तोरपा के सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, कर्रा के थानेदार मनीष कुमार, रनिया के थानेदार विकास कुमार जायसवाल, जरियागढ़ थानेदार राजू कुमार, एसआई दीपक कांत कुमार, आरक्षी अनिश बारला, तालकेश्वर यादव समेत कर्रा सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने कर्रा के रोन्हे जंगल में छापामारी कर दो क्रियाशील उग्रवादियों विकास और निमेश गोप को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया है कि होटवार जेल में बंद शिवकुमार साहु उर्फ चरकु तथा रांची-खूंटी में सक्रिय पीएलएफआई सदस्यों द्वारा खूंटी थाना क्षेत्र में ग्रुप के अन्य लड़कों से फायरिंग की घटना को अंजाम दिलाया गया है, जो फरार हैं।