कोडरमा: योगी ने कहा कि भाजपा की सरकार को लाईये गरीब को उसके हिस्सा मिलेगा उसका सम्मान मिलेगा बहन बेटी की रक्षा होगी किसानों को उसका हक मिलेगा राषन कार्ड की सुविधा आयुष्मान कार्ड की सुविधा पक्के मकान का लाभ। और देश के अंदर एक ओर मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए का गठबंधन है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व में जेएमएम जैसे दलों के साथ ईंडी गठबंधन है। दोनो गारंटी दे रहें है। लकिन दोनो की गारंअी में अंतर है। मांदी जी की गारेंटी है हर गरीब को मकान देने का मोदी की गारेंटी है हर नौजवान के हाथ को काम देने का, हर किसान को सम्मान देने का मोदी जी की गारेंटी है हर बहन और बेटी की सुरक्षा का और उनके लिए योजनाओं को आगे बढ़ाने का। बेटियों के लिए लक्ष्मी जोहार योजना, गोगो दीदी योजना, 21 लाख लोगों को पक्के मकान की सुविधा। मुफ्त बालू योजना, युवा साथी भत्ता योजना, सरकारी भर्तियां होगी। योगी आदित्य नाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास की गारेंटी है। आप सब बीजेपी को एकमत होकर वोट दें हम विकास उन्मुख झारखंड का निर्माण करेंगे।
योगी ने कहा कि यूपी में भी ये गुंडे माफिया बाहूबली ऐसे ही सीना तान के चलते थे इनके सामने गरीब की कोई कीमत नहीं थी किसान की कोई कीमत नहीं थी बहन और बेटी का कोई सममान नहीं था अपने आप को ही सरकार समझाते थे लेकिन 2017 के बाद जब उत्त प्रदेश के बुल्डोजर ने चलना प्रारंभ किया तो दुर्दांत से दुर्दात माफिया दुर्दांत से दुर्दांत भू माफिया आज उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं। कुछ जेल में हैं और कुछ तो राम नाम सत्य हो गए। आज उत्तर प्रदेश में माफिया राज पूरी तरह समाप्त हो चुका है। आज यूपी से माफिया राज ऐसे गायब हुआ जैसे गधे के सिर से सींघ। 1947 से आजादी के बाद जनता ने कांग्रेस को साशन करने का अवसर दिया था। पर क्या कभी उनहोंने गरीबों के कल्याण की कोई योजना चलाई थी। जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे तब मिडिया ने उनसे पूछा था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद आपका एजेंडा क्या होगा मोदी जी ने एक लाईन में कहा था सबका साथ सबका विकास जाति मत और मजहब के आधार पर नहीं क्षेत्र और भाषा के आधार पर नहीं बल्की हर गांव का विकास होगा हर नगर का विकास होगा हर गरीब किसान नौजवान महिलाए सबका विकास होगा।
देश की सुरक्षा के साथ कोई समाझौता नहीं होगा। देश की सुरक्षा का मॉडल क्या होगा चाहिए ये आज आप देख रहें होगे कांग्रेस के समय चीन देश में घुस रहा था और आज आप समाचार पढ़ रहें होगें। आज चीन की सेनाएं पीछे हट रही है। वहां पर भारत की सेना गश्त कर रही है। पाकिस्तान आज भारत का नाम सुनते ही कंपकंपाने लगता है। पाकिस्तान तो जैसे लगता है अब जब कहीं सुनवाई नहीं होती तो यूएन में कहता है उसको सपने आते हैं कहता है कि भारत हमपे कभी भी हमला कर सकता है हमारी जान बचाओं। दुश्मन के दिल में भारत का ये डर आवश्यक हो। आज मोदी सरकार ने कश्मीर के समस्या को सुलझाया। कांग्रेस ने गरीबों को भूखा मरने के लिए छोड़ दिया था। किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। गरीबों नौजवानों को पलायन के लिए मजबूर किया प्राकृतिक संसाधनों पर लूट मचाने का कार्य किया। कोडरमा अभ्रक के
चादानो के लिए जाना जाता है। यहां तमाम प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध है।
केवल नीयत सही नहीं है। बालू के कालाबाजी से दलाल फल फूल रहें हैं और यहां की जनता बाल्टि में बालू ले कर आ रहें। बालू माफिया शराब माफिया सरकार के संरक्षण में फल फूल रहें है। और आज मैं आप सबको बताना चाहता हूं इन माफियाओं का सिर्फ एक इलाज है भाजपा की सरकार। बताते चलें आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोडरमा की धरती पर हुंकार भरी। कोडरमा बरकट्ठा के उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करते हुए योगी ने कहा कि यूपी की धरती से भगवान बिरसा की घरती को नमन कर मैं छठ पर्व की बधाई देता हूं। योगी ने लोगों से कहा कि हरियाना में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी क्योकि वहां के लोगों को ये समझा आ चुका था कि उन्हें विकास को चुनना है। वहां के लोगों ने अपने आने वाले पीढ़ी के अच्छे भविष्य को चुना।
मोदी जी के नेतृत्व में डबल ईंजन की सरकार को चुना। कोडरमा प्राकृतक संसाधनों से भरा एक सम्पन्न क्षेत्र है। देश की आजादी में कोडरमा से चार हुतात्माओं ने अपना बलिदान दिया है। लेकन आज झारखंड के इस पावन धरा में क्या हो रहा है। एक आलमगीर आलम था औरंगजेब जिसने देश के मंदिरों को लूटा था जिसने मंदिरों की पवित्रता को भंग किया था और दूसरा झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार के मंत्री है जिसने घर से नोटों की गड्डियां बरामद हुई। झारखंड के लोगों का पैसा जेएममए के मंत्री के घर से निकल रहा गिनती करने में मशीने खराब हो जा रहीं। लूट का इससे दूसरा घटिया स्तर कहीं देखा नहीं जा सकता। इसलिए मै ये कहने आया हूं भईयो बहनों मित्रों कि ये चुनाव उसी विकास के नाम पर जिन लोगों ने आपको छला है, उनको हिसाब लेने का एक अवसर है। बीजेपी की जहां कहीं भी सरकारे हैं उन्होने विकास का एक मॉडल दिया है विकास पर काम किया है।