रांची: झारखंड में आज सियासी चहल पहल से रौनक बढ़ी हुई है। एक ओर पीएम मोदी के आने से बीजेपी कार्यकर्ताओं की दीवाली मन रही तो वहीं इंडी गठबंधन के घटक दल राजद के नेता लालू प्रसाद यादव के झारखंड दौरे को लेकर राजद कार्यकर्ताओ की भी होली मन रही है। बता दें आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज पीएम मोदी रांची की जनता और रांची लोकसभा के सभी विधान सभा सीटों पर बीजेपी की पकड़ मजबमूत करने के लिए रोड शो करेंगे । इस कार्यक्रम के साथ ही मोदी रांची लोकसभा की सभी विधानसभा सीटों की जनता को अपने पक्ष में एकत्र करने का प्रयास करेंगे।
वहीं लालू यादव भी झारखंड चुनाव में अपने दल के प्रत्याशी के समर्थन में वोट जुगाड़ने झारखंड में जनसभा का आयोजन करेंगे। मालूम हो कि लालू यादव आज कोडरमा के मरकच्चो में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। मरकच्चो के गुरहा मैदान में इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में लालू चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जनसंपर्क को साधने की कवायद में लालू यादव मरकच्चो से लेकर तिलैया तक रथ यात्रा करेंगे।
लालू यादव के इस रथ यात्रा को लेकर राजद की ओर से विशेष रथ तैयार किया गया है। लालू यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार रविवार की रात कोडरमा के तिलैया में ही विश्राम करेंगे और 11 नवंबर को वे वापस बिहार चले जाएंगे। बताया जा रहा है कि कोडरमा के मरकच्चो पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे वहां से रथ पर सवार होकर तिलैया के लिए सड़क मार्ग से निकलेंगे। रथ से तिलैया पहुंचने के बाद वहीं रात्रि में विश्राम करेंगे।
वहीं 10 नवंबर को ही भाजपा के तरफ से पीएम मोदी का कार्यक्रम तय है। पीएम आज यहां दो बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं। इसके बाद पीएम शाम को रांची के रातू रोड में रोड शो करेंगे। बता दें पीएम पहले चंदनकियारी में जनसभा को संबोधित करेंगे उसके बाद गुमला में जनसभा को संबोधित करेंगे। बताते चलें कि इस वक्त झारखंड का सियासी पारा अपने उच्चतम तापमान पर जा चुका है। 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा।
उससे पहले आज पीएम मोदी का रोड शो और लालू यादव का रथ यात्रा और इन सबके बीच हेमंत सोरेन के करीबियों के ठिकानों पर ईडी की रेड। ये सारे समीकरण कही न कही झारखंड में कुछ नया दृश्य दिखा सकते है। बता दें 11 नवंबर की शाम के बाद चुनाव प्रचार का सिलसिला थम जाएगा। झारखंड की जनता किसे ताज पहनाएगी ये तो वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल झारखंड में मोदी और लालू का क्रेज बरकरार है।