झारखंड में चुनाव के लिए सभी दल अंतिम जोर लगा रहे हैं। मौसम में भले ही हल्का ठंडापन रह हो लेकिन आज झारखंड में सियासी पारा हाई ही रहा। आज एनडीए और इंडी गठबंधन के बड़े-बड़े नेता चुनाव प्रचार करने पहुचे थे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड के गुरहा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
लालू यादव ने कोडरमा की जनता का आभार जताते हुए कहा कि जिस तरह कोडरमा की जनता अपना आशीर्वाद और प्रेम लालू यादव को दिया करती है, मैं आशा करता हूं कि उसी तरह कोडरमा की जनता अपना आशीर्वाद और प्रेम सुभाष यादव को देगी। उन्होंने कहा कि सुभाष यादव को जिताकर आप सब लोग लालू यादव के हाथों को मजबूत बनाएं।
बीजेपी काटने और बांटने की राजनीति करती है हम गरीबों के कल्याण की बात करते हैं: तेजस्वी यादव
अपने संबोधन के दौरान लालू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश के युवाओं, किसानों और मजदूरों को ठगने का काम किया है। लालू यादव ने कहा कि हमारे ताकत के सामने भाजपा कोई ताकत है क्या? भाजपा को उखाड़कर फेंक देंगे। उन्होंने कह कि हमने बहुत मजबूती के साथ राष्ट्रीय जनता दल बनाया है और इंडिया गठबंधन बनाया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी नाम का कोई चीज नहीं है। क्या है ये नरेंद्र मोदी, फालतू है।
लालू यादव को देखने व सुनने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राजद कार्यकर्ता सभा मे शामिल हुए। इस मौके पर राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव के अलावे बिहार के कई विधायक और वरिष्ठ नेता भी सभा में शामिल हुए। सभा को संबोधित करने के बाद लालू यादव विशेष रथ से सुभाष यादव के आवास के लिए रवाना हो गए जहां वह आज और कल पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। झारखंड में पहले चरण के लिए चुनाव 13 नवंबर को होंगे और दूसरे चरण के मतदान 20 नवंबर को होंगे और चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।