रांची: सेना की 4.55 एकड़ जमीन को अवैध रूप से फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीद-बिक्री मामले को लेकर कोलकाता के व्यवसाई अमित अग्रवाल की जमानत याचिका को पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने रद्द कर दिया है। बता दें ईडी ने इस संबंध में कांड संख्या 01/2023 दर्ज किया है। वहीं जमीन घोटाले की अब तक की जांच में अमित अग्रवाल, दिलीप घोष,रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम की गिरफ्तार हो चुकी है।
वहीं अमित अग्रवाल ने 19 अगस्त को याचिका दाखिल कर कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी। बतातें चलें कि जमीन घोटाला मामले में अमित अग्रवाल को ईडी ने 8 जून 2023 को गिरफ्तार किया था। वह कोलकाता कैश कांड और चेशायर होम स्थित 1 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में भी आरोपी है। वहीं इसी मामले में पूर्व डीसी छवि रंजन को जमानत दे दी गयी है।