रांची: अपराध की दहला देने वाली खबर राजधानी रांची से आ रही। खबर है कि नामकोम में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक जमीन कारोबारी का नाम मधु राय है। बताया जाता है कि अपराधियों ने जमीन कारोबारी को गोली मारकर छलनी कर दिया, जिसके बाद जमीन कारोबारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है की जमीन विवाद में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक जमीन कारोबारी मधु राय स्कूटी से कहीं जा रहा था। इस बीच घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसके बाद जमीन कारोबारी मधु राय स्कूटी से गिर गए। अपराधी इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है। मौका ए वारदात पर स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।