रांची: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती कांग्रेस भवन में मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस क्रम में श्री कमलेश ने दोनों महान विभूतियों को नमन करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के विभिन्न इलाकों को भारत में विलय कराकर देश की एकता सुदृढ़ की वही स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश को विखंडन से बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। स्वर्गीय इंदिरा जी ने अपने दूरदर्शी निर्णय से तत्कालीन भारत को विश्व के अनेक देश के समकक्ष खड़ा कर दिया। देश हित में लिए गए उनके निर्णय का प्रतिफल हमें आज भी देखने को मिल रहा है सामरिक और आर्थिक रूप से हमारी मजबूती इस बात का गवाह है कि भूतकाल के निर्णय भारत के अच्छे भविष्य के निर्माण के लिए था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव सा झारखंड प्रभारी सीरीबेला प्रसाद ने दोनों विभूतियां को नमन करते हुए देश के लिए दिए गए उनके योगदान की चर्चा की और कहा कि वर्तमान पीढ़ी को उनके जीवन चरित्र सीखने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रविंद्र सिंह,अभिलाष साहू, मदन मोहन शर्मा, राजन वर्मा, ऋषिकेश सिंह,निरंजन पासवान, नेलीनाथन,अख्तर अली सहित अन्य लोग उपस्थित थे।