रांची: बड़ी खबर रेलवे साईडिंग पर फायरिंग को लेकर है। आज सुबह यानि गुरूवार 28 नवंबर को लातेहार पर हुए ताबड़तोड़ फयरिंग की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई के राईट हैंड माने जाने वाले मंयक सिंह ने ली है। अपने सोशल मीढिया एकाउंट फेसबुक से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मयंक ने सीधी धमकी दी कि आज बालूमाथ रेलवे साईडिंग में जो घटना हुआ है ये मेरे द्वारा कराया गया है। ये सिर्फ़ ट्रेलर है – कान का पर्दा खोलने के लिए, आज के घटना के बाद जो कोई भी हमसे सेटेलमेंट/मैनेज नहीं करता है, तो लाश का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे। झारखंड के 5/ पाँच जिला चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, लातेहार, पलामू- में जो कोई भी काम कर रहे हैं, मुझसे मयंक सिंह से पहले सेटलमेंट/मैनेज करे उसके बाद ही काम करें वर्ना अंजाम भुगते के लिए तैयार रहे, यमराज के द्वार तक पहुँचाने का व्यव्स्था कर देंगे।
बता दें गुरुवार सुबह लातेहार जिले में अपराधियों ने बालूमाथ स्थित रेलवे कोयला साइडिंग पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह 4 बजे अपराधी बालूमाथ स्थित रेलवे के कोयला साइडिंग पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। हालांकि किसी को गोली नहीं लगी। इस गोलीबारी में ट्रकों पर गोलियों के छाप पड़ गए। उस वक्त घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं इस घटना की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के माध्यम से लारेंस बिश्नोई के गुर्गे मयंक सिंह ने ली है। साथ ही धमकी भी दी है। हालांकि इस पोस्ट की सत्यता की जांच नही हो सकी है पर इससे पूर्व भी पप्पू यादव को इसी फेसबुक एकाउंट से धमकी दी गयी थी।