रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में लेफ्टिनेंट जनरल श्री वाईएस अहलावत, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, जीओसी- 17 कोर एवं मेजर जनरल श्री परमवीर सिंह डागर, वीएसएम, जीओसी – 23 इन्फैंट्री डिवीजन ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी।
इस दौरान जनरल ने सीएम को पुष्प गुच्छ भेंट किया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided