झारखंड के दुमका में एक स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद करीब 65 बच्चों की तबीयत खराब हो गई, बताया जा रहा है कि दाल में छिपकली गिर गई थी, इसके बाद वहीं खाना बच्चों को परोसा गया। बाद में जब बच्चों को उल्टियां और अन्य स्वास्थ्य परेशानियां हुईं तो स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में 45 बच्चों को सीएचसी में भर्ती करा दिया, फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं।
जानकारी के अनुसार, मसलिया प्रखंड के मोहनपुर स्कूल में बच्चों ने दोपहर का मिड डे मील खाया, इसके बाद एक-एक कर सबकी तबीयत खराब होने लगी। कुल 65 बच्चे बीमार हुए, जिनमें से 45 बच्चों को तुरंत मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है। बच्चों का कहना है कि ‘हम पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।’
इधर सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री डॉ. लोईस मरांडी ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बच्चों की स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा टोंगरा थाना प्रभारी गुरुचरण मांझी ने मामले को लेकर कहा कि ‘जांच की जा रही है कि इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है, ये सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर ना दोहराई जाएं।’