लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार और प्रशासन दोनों ही अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बीच झारखंड पुलिस महकमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वह यह है कि राज्य में चल रहे विभित्र प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया है। उन सभी पुलिस कर्मियों को चुनाव के कार्यों में लगाया जाएगा। बता दें कि राज्य के करीब 7 हजार पुलिस कर्मी इन दिनों प्रशिक्षण ले रहे थे। सभी के प्रशिक्षण को स्थगित कर उन्हें इलेक्शन ड्यूटी पर लगा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, विभिन्न जिलों में तैनात करीब सात हजार पुलिसकर्मी अधिष्ठापन प्रशिक्षण, पीटीसी, आईआरबी बुनियादी, आयुषिक अविष्ठापन और एसपीसी का प्रशिक्षण ले रहे थे। राज्य के विभिन्न जिलों सहित पुलिस के अन्य विंग में तैनात पुलिसकर्मियों का धनबाद के गोविंदपुर में स्थित जैप-3, देवघर स्थित जैप 5, रांची के होटवार स्थित जैप- 10, रांची के टराटीसितवे स्थित जैप-2, जमशेदपुर स्थित जैप-6, पलामू के लेस्लीगंज स्थित जैप-8 रांची के होटवार स्थित केन्द्रीय आयुध कर्मशाला, मुसाबनी के स्वासपुर स्थित बीटीसी, हजारीबाग के पदमा स्थित झासपु प्राक्षिक्षण केन्द्र, नेतरहाट स्थित जंगल वारफेयर स्कूल और रांबी स्थित झारखंड जगुआर में प्रशिक्षण चल रहा था। जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए तैयारी तेज हो गई है। चुनाव में कोई खलल न पड़े, इसके लिए पुलिस को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिली है। बूथ का निरीक्षण करने से लेकर अपराधियों का हिस्ट्रीशीट निकालने तक का काम पुलिस को दिया गया है। इसको लेकर राज्य स्तरीय वरीय पुलिस पदाधिकारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।