रांची: उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला स्तरीय स्टेयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटि रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित सभागार में पी.एम.पोषण योजना अंतर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटि की बैठक आयोजित कि गई। बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बादल राज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रांची, श्री प्रदीप भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रांची, श्री सुरभि सिंह, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी रांची, जिला प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम रांची, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति, प्रखंडशिक्षा प्रसार पदाधिकारी मांडर और ओरमांझी, अवर विद्यालय निरीक्षक एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
योजना का एजेण्डावार की गई समीक्षा
(1) जिले में मध्याहन भोजन की स्थिति मध्याहन भोजन योजना अंतर्गत माह नवम्बर, 2024 तक का आय-व्यय की स्थिति कि समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बादल राज द्वारा उपस्थित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आच्छादन दर को 70 प्रतिशत से बढ़ाया जाय।
(2) e-Madhyahan पोर्टल में Automated monitoring system के तहत विद्यालयों द्वारा किये जा रहे दैनिक SMS की प्रखण्डवार स्थिति कि समीक्षा करते हुए विद्यालयों द्वारा प्रतिदिन छात्र उपस्थिति का शतप्रतिशत SMS किया जा रहा है, साथ निर्देश देते हुए कहा गया कि राज्य में जिले की शत् प्रतिशत की स्थिति बरकार रखी जाय।
(3) MIS Portal Entry निर्णयः जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह 8 वीं तारीख तक पोर्टल इन्ट्री का कार्य पूर्ण कर लिया जाय।
(4) आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित रसोईया की प्रखण्डवार स्थिति कि समीक्षा करते हुए उपस्थित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से कार्यरत रसोईया का आगामी बैठक तक शतप्रतिशत रसोईया को आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करें।
(5) रसोईया-सह-सहायिकाओं को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना से आच्छादित प्रतिवेदन की प्रखण्डवार स्थिति कि समीक्षा करते हुए उपस्थित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रसोईया सह सहायिकाओं को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना से रसोईयों जोडे एवं आगामी बैठक तक 60 वर्ष पूर्ण कर चुकी रसोईया को राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करें।
(6) स्वास्थ्य प्रतिवेदन की प्रखण्डवार स्थिति कि समीक्षा करते हुए प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि स्वास्थ्य के आंकड़ो की समीक्षा उपरांत गुगल शीट में इन्ट्री पूर्ण करायें।
(7) जिले में कार्यरत रसोईया-सह-सहायिकाओं का गुगल शीट में मास्टर डाटोबेस की प्रविष्टि की प्रखण्डवार स्थिति कि समीक्षा करते हुए सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आगामी बैठक के पूर्व रसोईया का मास्टर डाटा गुगल शीट में इन्ट्री पूर्ण करायें। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सिविल सर्जन से पत्राचार करते हुए स्वास्थ्य जाँच हेतु कैम्प लगाने हेतु चर्चा की जाएगी।
(8) जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 हेतु विद्यालयों में वैद्यानिक अंकेक्षण का प्रखण्डवार स्थिति निर्णयः जिला शिक्षा अधीक्षक, राँची द्वारा सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वैधानिक अंकेक्षण हेतु निर्धारित तिथि 22.12.2024 तक अंकेक्षण कार्य पूर्ण कराए। बैठक में उपस्थिति जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा सम्बंधित पदाधिकारी से निर्देश देते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में परिसर है, उनकी सूची उपलब्ध करायी जाय ताकि उन विद्यालयों में पौधा रोपण का कार्य किया जा सके।