देवघर: देवघर के नैयाडीह में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मिड डे मिल में माड़ भात परोसा गया। जिसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर मिड डे मील में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। अपने एक्स हैडल से पोस्ट कर बाबूलाल ने देवघर के बच्चों को परोसे जाने वाले माड़ भात को लेकर देवघर डीसी को संज्ञान लेने को कहा है। बाबूलाल ने लिखा गरीब बच्चों का मध्याह्न भोजन भी डकार ले रही है हेमंत सरकार…।
प्राप्त सूचना के अनुसार, देवघर जिले के नैयाडीह में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मिड डे मिल में माड़ भात खिलाया जा रहा है। विद्यालय के सचिव और अधिकारियों की मिलीभगत से मिड डे मिल वितरण में काफी अनियमितता बरती जा रही है। हेमंत जी, पिछले साढ़े चार सालों में राज्य खान-खनिज संसाधनों को लूटकर आपके भ्रष्ट अधिकारियों ने अकूत संपत्ति इकट्ठा कर ली है। इसलिए, कम से कम गरीब बच्चों के मुंह का निवाला मत तो छिनिए! डीसी देवघर इस मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत कारवाई करें एवं संबंधित विद्यालय में मिड डे मिल की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें। बता दें बचचो के पोषण को ध्यान में रखकर बच्चों को हरी सब्जी अंडा फल इत्यदि मिड डे मील में देने का नियम है। परंतु देवघर में मिड उे मील के नाम पर बच्चों को माड़ भात खिलाया जा रहा है।