भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बचपन के दोस्त के खिलाफ शिकायत की है। उनकी शिकायत पर उनके बचपन के दोस्त मिहिर दिवाकर को जयपुर में मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने साथ में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। धोनी तो सफल क्रिकेटर और कप्तान बन गए, लेकिन मिहिर दिवाकर ने अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी खोल ली।
आरोप है कि इसी कंपनी से मिहिर दिवाकर ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ 15 करोड़ की धोखाधड़ी की है। धोनी ने जिला न्यायालय रांची में दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास पर शिकायत दर्ज कराई थी।
बता दें कि मिहिर दिवाकर की तरफ से भी महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ मानहानि का केस ठोका गया था। अब आखिरकार जयपुर पुलिस ने मंगलवार को अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मिहिर दिवाकर को हिरासत में ले लिया। यह गिरफ्तारी क्रिकेट अकादमियों की स्थापना के लिए धोनी के नाम के अनधिकृत उपयोग के आरोपों के जवाब में हुई है।