प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के धनबाद (Dhanbad) दौरे के ठीक बाद धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन (Varun Ranjan) को हटा दिया गया है। इन्हें झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (जिडको) का एमडी बनाया गया है। वहीं, जिडको की एमडी रहीं माधवी मिश्रा (Madhavi Mishra) धनबाद की उपायुक्त होंगी। इससे संबंध में शुक्रवार की शाम कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी। प्रधानमंत्री के धनबाद दौरे के ठीक बाद वरुण रंजन (Varun Ranjan) का तबादला होने से तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
इस वजह से हुआ तबादला
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था, उस वक्त डीसी पहुंचे। इससे पहले मुख्य सचिव एल खियांग्यते भी गाड़ी की अनुपलब्धता के कारण नाराज हुए थे। उनकी नाराजगी के बाद जिला प्रशासन ने जो गाड़ी मुख्य सचिव को उपलब्ध करवाई, वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही खराब हो गई। इस कारण मुख्य सचिव को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने में देर हो गई।
माधवी मिश्रा 2015 बैच की आईएएस
माधवी मिश्रा (Madhavi Mishra) धनबाद में प्रशिक्षु आईएएस के रूप में पदस्थापित रह चुकी हैं। वह 2015 बैच की आईएएस हैं। डीसी के रूप में वरुण रंजन आठ माह धनबाद रहे। उनकी पदस्थापना जुलाई 2023 में हुई थी।