रांची: सोमवार की रात राज्य में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टला है। आधी रात के अंधेरे में एक बड़ी चट्टान रेल लाइन पर जा गिरी। इस प्रकार चट्टान के ट्रैक पर आ गिरने से रेल इंजन चट्टान की चपेट में आ गया। वहीं बताया जा रहा कि इस हादसे में रेल इंजन में सवार अधिकारी और रेलकर्मी बाल-बाल बचे हैं। सूचना के अनुसार यह चट्टान सिधवार-हेहल रेलखंड के बीच रेल लाइन पर गिरी थी।
यह घटना सोमवार रात करीब 2 बजे की है। वहीं इस प्रकार रेल लाईन पर चट्टान गिरने के चलते वंदे भारत और इंटरसिटी एक्सप्रेस को डायवर्ट करना पड़ा। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही रेलकर्मी मलबा हटाने में जुट गए। बताया जा रहा कि चट्टान के ट्रैक पर गिरने से इंजन डिरेल हो गया। हालांकि इससे कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं है। यह बड़ी चट्टान सिधवार-हेहल रेलखंड के बीच रेल लाइन पर टनल टू के समीप सोमवार रात करीब 2 बजे गिरी। वहीं करीब 7 घंटे तक पत्थर ट्रैक पर पड़ा रहा। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे इसे हटाया गया। हादसे के बाद इस रूट पर चलने वाली मालगाड़ियों को भी डायवर्ट करना पड़ा। हालांकि अब परिचालन सामान्य हो चुका है