24 घंटे से ज्यादा समय से झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर हजारों तक खड़े हैं, 20 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है और इसकी जिम्मेदार पश्चिम बंगाल सरकार है। दर्शन मैथन-झारखंड पश्चिम बंगाल सीमा स्थित डीबुडीह चेकपोस्ट पर भारी वाहनों को प्रवेश से रोका जा रहा है। बारिश के चलते झारखंड के डैमों से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में बाढ़ आ गई, माना जा रहा है कि इसी से नाराज होकर पश्चिम बंगाल सरकार ने भारी वाहनों की एंट्री बंद करने का कदम उठाया है।
मैथन टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा जाम रखा हुआ है लेकिन पश्चिम बंगाल पुलिस वाहनों को एंट्री नहीं लेने दे रही। झारखंड प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला है। आम लोगों से लेकर ट्रक चालक तक परेशान है, हालांकि राहत की बात है कि छोटे वाहन और यात्री बसों को दूसरे लेन से बंगाल की ओर से निकाला जा रहा है।
इधर गुस्सा है लोगों ने अब बंगाल की तरफ से आने वाले वाहनों को भी सीमा पर रोकना शुरू कर दिया है। चेक पोस्ट पर तैनात पश्चिम बंगाल पुलिस पदाधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है वे सिर्फ इतना कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि ‘ऊपर से आदेश है और हम लोग उसका पालन कर रहे हैं।’
बता दें कि पिछले दिनों झारखंड के मैथन, पंचेत और तेनुघाट डैम से पानी छोड़ गया था, इसके बाद बंगाल के सीमावर्ती कई इलाकों में जल भराव हो गया। इसी बात से नाराज होकर पश्चिम बंगाल सरकार ने गुस्से में मौखिक आदेश बंगाल प्रशासन को दिया और झारखंड से आने वाले सभी भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी।