रांची: सोमवार को राज्य सरकार ने छह आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया। सरकार ने अपने आदेश में चार जिलों के डीसी को भी बदल दिया है। इसके अंतर्गत मंजूनाथ भजंत्री को रांची जिले के उपायुक्त की कमान सौंपी गई है। वहीं मनीष कुमार को पाकुड़ के उपायुक्त की जिम्मेवारी सौंपी गई है याथ ही शशि प्रकाश सिंह को जामताड़ा, उत्कर्ष गुप्ता को लातेहार और पवन कुमार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है। रंजीत कुमार लाल को उर्जा उत्पादन निगम के एमडी की जिम्मेवारी सौंपी गई है। कार्मिक विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided