रांची: उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जनता दरबार में लोगों से मुलाकात की। उपायुक्त जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। एक-एक कर सभी की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। जनता दरबार में विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि विभिन्न विभागों से संबंधित थे। सभी शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनने के बाद उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए जल्द से जल्द समाधान करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें।