रांची: रांची के उपायुक्त के पद कार्यरत आईएएस मंजूनाथ भजंत्री को तबादला कर दिया गया है। इनके स्थान पर रांची के नए डीसी आईएएस अधिकारी वरुण रंजन बनाए गए हैं। मालूम हो कि कुघ् दिनों पहले ही मंजूनाथ भजंत्री को रांची का उपायुक्त बनाया गया था। परंतु आज मंगलवार को रांची के नए उपायुक्त वरुण रंजन ने मंजूनाथ भजंत्री से पदभार ग्रहण किया। बता दें कि रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को पद से हटाने की मांग को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आज आयोग पहुंचा था। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को ज्ञापन सौंपकर डीसी को हटाने की मांग की है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में विधि-विभाग के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव एवं प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक शामिल थे। राँची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को हटाने को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग जाकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वाले में विधि विभाग के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव एवं प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक शामिल थे। बता दें इससे पहले भी रांची के डीसी के पद पर मंजुनाथ भजंत्री को स्थापित किए जाने पर चुनाव आयोग ने आपत्ति दर्ज की है। इसे मामले को लेकर आयोंग ने झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर इस प्रक्रिया को असंवैधानिक बताया है। आयोग ने स्पष्ट कहा है कि मंजुनाथ भजंत्री को रांची का डीसी बनाया जाना हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ है।
इसे लेकर आयोग ने मुख्य सचिव से कहा कि मंजूनाथ भजंत्री के लिए छह दिसंबर 2021 के हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन हो, जिसमें कोर्ट ने देवघर के तत्कालीन डीसी मंजूनाथ भजंत्री को पद से हटाने, विभागीय कार्यवाही करने और आयोग की अनुमति के बिना चुनाव कार्य से जुड़े पद पर पदस्थापित नहीं करने का आदेश दिया था। साथ ही आयोग ने मुख्य सचिव को 15 दिनों में कार्रवाई रिपोर्ट आयोग को भेजने का आदेश दिया है। मालूम हो कि मधुपुर उपचुनाव में तत्कालीन डीसी द्वारा आयोग के वोटर टर्न आउट एप और प्रेस कांफ्रेंस में अलग-अलग आंकड़ा पेश किया था जिसे लेकर चुनाव आयोग ने छह दिसंबर 2021 को मंजूनाथ भजंत्री को उपायुक्त के पद से हटाने का आदेश दिया था। वहीं मंजूनाथ भजंत्री ने आयोग के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका (5716/22) दायर की थी। मंजूनाथ भजंत्री ने अपनी याचिका में चुनाव आयोग के आदेश को नियम के विरुद्ध बताया था। कोर्ट की सिंगल बेंच ने भजंत्री की याचिका को स्वीकार कर ली थी। वहीं अब मंजूनाथ को हटाकर वरूण रंजन को रांची का डीसी बनाया गया है। बता दें वरुण रंजन 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वहीं राज्य सरकार की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है। वहीं मंजूनाथ भजंत्री को जेएसएलपीएस का नया सीईओ नियुक्त किया गया है.