किरीबुरू: नक्सलियों ने एक बार पुन: अपनी सक्रियता दिखाते हुए सारंडा के मनोहरपुर थाना अन्तर्गत मीना बाजार क्षेत्र बैनर और पोस्टर लगाया है। बता दें लोगों के बीच दहशत और भारतीय विधी व्यवस्था चुनौती देते हुए ये उग्रवादि अपने पोस्टर में लोगों को दस्ते से जुड़ने और कानून से बगावत करने के लिए उकसा रहें है। हालांकि मनोहरपुर पुलिस मंगलवार की सुबह तमाम बैनर व पोस्टरों को हटाकर अपने साथ ले गई। इस पोस्टर में नक्सलियों ने पूरे एक महीने अर्थात 21 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक पार्टी का 20वां स्थापना दिवस मनाने तथा केन्द्र की मोदी सरकार के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन कगार को परास्त करने के लिए जनयुद्ध को तेज करने का ऐलान किया है।
नक्सलियों द्वारा इसी से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्ध पोस्टर व बैनर लगाये जा रहे हैं। मालूम हो कि भाकपा माओवादी नक्सली के कई बड़े नेता व हथियारबंद सदस्य अभी भी सारंडा जंगल के जराईकेला व छोटानागरा सीमावर्ती थाना क्षेत्र अन्तर्गत बाबूडेरा, बालीबा, होलोंगउली के बीच घने जंगलों में शरण लिये हैं। साथ ही उस जंगल में नक्सलियों ने सैकड़ों स्थानों पर आइइडी लगाकर रखे हैं, ताकि पुलिस को उनके सुरक्षित जोन में आने से रोका जा सके। बीते दिनों इसी जंगल क्षेत्र में नक्सलियों ने आइइडी विस्फोट किया था, जिसमें कोबरा का एक जवान घायल हो गया था।