रांची: साल खत्म होने को है और झारखंड सहित देश भर में आगामी वर्ष के शुरूआत में होने वाली परीक्षाओं की घोषणा हो चुकी है। इसे लेकर विभिन्न बोर्ड के द्वारा तैयारियां शुरू हो गई है। बता दें झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी माह में आयोजित होगी। इस परीक्षा को लेकर काउंसिल ने तैयारी शुरू कर दी है। विद्यार्थियों के आवेदन भरने की प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू कर दी जायेगी। वहीं दिसंबर तक आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। जानकारी के अनुसार, आठवीं, नौवीं और 11 वीं की परीक्षा के लिए भी ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे। वहीं नये शैक्षणिक सत्र अप्रैल 2025 से शुरू किये जाने की संभावना है। ज्ञात हो कि सीबीएसई दसवीं की परीक्षा की समय सारिणी पहले ही जारी कर दी गयी है। इसके तहत 15 फावरी से दसवीं बारहवीं की परीक्षा आरंभ हो रही है।