रांची: चुनाव को लेकर मौलानाओं के द्वारा फतवा जारी किए जाने पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होने फतवा जारी होने के मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मौलानाओं को समझना चाहिए कि फतवा पर भगवा भारी रहेगा। बता दें झारखंउ में चुनाव कर बिगुल बजते ही इंडी गठबंधन के समर्थन में मौलानाओं और उलेमाओं के द्वारा लगातार फतवा जारी कर मुस्लिम वोटरों को ईंडी गठबंधन में वोट देने की अपील कर रहें हैं। इसे लेकर बीजेपी के प्रवक्ता ने आज चंदनकियारी में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपना पक्ष रखा। बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेन ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में मौलानाओं और उलेमाओं के द्वारा इंडी गठबंधन के समर्थन में लगातार फतवा जारी हो रहा है। मौलानाओं को समझना चाहिए कि फतवा पर भगवा भारी रहेगा। भगवा शौर्य का प्रतीक है और सनातनी आस्था से जुड़ा है। कुछ मुल्लाओं ने फतवा जारी कर सनातनी के स्वाभिमान को ललकारा है और इसका फैसला आगामी चुनाव में हो जाएगा।
इसके उपरांत प्रतुल ने कहा कि चंदनक्यारी में नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी के समर्थन में अपार जनसमर्थन है। एक साधारण दलित परिवार में जन्मे एक गरीब के बेटे ने फर्श से अर्श तक का राजनीतिक सफर तय किया है। उनकी बेदाग छवि, स्पष्टवादी होना और ईमानदारी उनको इस बार चंदनक्यारी क्षेत्र से रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कराएगी। प्रतुल ने कहा कि चंदनक्यारी में अमर बावरी हर व्यक्ति के सुख-दुख में शामिल होते हैं। जबकि विपक्ष के उम्मीदवार पांच वर्षों तक इस क्षेत्र में मिस्टर इंडिया की तरह गायब रहे। सरकार की आलोचना करते हुए प्रतुल ने कहा कि पांच वर्षों तक हेमंत सरकार ने सिर्फ तुष्टिकरण की नीति अपनाई। हिंदू फल दुकान लिखने पर लोगों को जेल भेजा गया। कहा कि सामान्य विद्यालयों को उर्दू विद्यालय बना दिया गया। मुस्लिम इलाके में रविवार की छुट्टी बदलकर शुक्रवार कर दी गई। विधानसभा में सिर्फ वोटों के तुष्टीकरण के कारण नमाज स्थल का गठन कर दिया गया। प्रतुल ने कहा झारखंड में इस बार परिवर्तन की हवा बह रही है। लोग झारखंड के इतिहास की सबसे भ्रष्ट हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तत्पर हैं। पहले चरण में भी भाजपा को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत आ रहा है और दूसरे चरण में तो विपक्ष का सुपड़ा साफ हो जाएगा।