रांची: उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा आज समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित सभागार में वित्तीय वर्ष-2023-24 में बैठक हुई। लैंप्स पेक्स में 500Mt. क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए स्थल चयन, सिद्धों कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड, रांची के निदेशक पार्षद एवं जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति (सहकारिता), DCDC की तृतीय, बैठक आयोजित करते हुए सम्बंधित सभी पदाधिकारियों से एजेंडावार समीक्षा करते हुए उन्हें कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
संबंधित वनोपजों के उत्पादन स्थलों के चिन्हितीकरण हेतु निर्देश
बैठक में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सिद्धो कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ, लि०. रांची के निदेशक पर्षद के बैठक में कृषक हित में ईमली, चिरौंजी एवं अन्य लधुवनोपज हेतु Integrated proceesing unit के अधिष्ठापन का कार्य संबंधित लघुवनोपज उत्पादन क्षेत्र में ही स्थापित करने का निर्देश सम्बंधित पदाधिकारी को दिया गया। जिसके लिए संबंधित वनोपजों के उत्पादन स्थलों के चिन्हितीकरण हेतु निर्देश दिया गया। उनके द्वारा इन वनोपजों से संबंधित छोटे-छोटे ईकाईयों की स्थापना हेतु निर्देश दिया गया।
यथाशीघ्र संचिका प्रस्तुत करने का निर्देश
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा समीक्षा करते हुए रांची जिले में 500 एम०टी० के कुल-06 गोदाम निर्माण हेतु प्राप्त प्रस्तावों पर विमर्श किया गया। जिसमें उनके द्वारा सिल्ली प्रखण्ड में सिल्ली एवं रामपुर, बेडो प्रखण्ड में बेड़ो. काके प्रखण्ड में अरसण्डे एवं पिठोरिया तथा लापुंग प्रखण्ड में मालगो मे 500 एम०टी० गोदाम निर्माण हेतु स्थल के चयन/निर्धारण से संबंधित, संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी से प्रतिवेदन प्राप्त कर यथाशीघ्र संचिका प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
राज्य सरकार की योजनाओं को आमेलित कर समग्र आर्थिक विकास सुनिश्चित करने का निर्देश
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा District Co-Operative Development Committee की बैठक में समीक्षा करते हुए बहुउद्देशीय लैम्पस / पैक्स/डेयरी / मत्स्यजीवी सहकारी समिति के साथ नई सहकारी समितियों के पंजीकरण, जिला स्तरीय सहकारी बैंक से सम्बद्धता के साथ-साथ सहकारी समितियों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमेलित कर समग्र आर्थिक विकास सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त, रांची द्वारा दिया गया।
आवश्यक त्रुटि सुधार कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2024 के अन्तर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति (DLMC) के बैठक में कुल बुआई क्षेत्र से अधिक क्षेत्र का बीमा से संबंधित आवेदन होने के कारण उपायुक्त, रांची के द्वारा इस संबंध में बैठक में उपस्थित बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2024 के लिए नोडल एजेंसी बजाज एलियांज जी०आई०सी० लि०, रांची के क्लस्टर प्रबंधक को एक पक्ष का समय देते हुए इस संबंध में आवश्यक त्रुटि सुधार कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया।