रांची: उप विकास आयुक्त-सह-परियोजना प्रबंधक WCDC रांची, श्री दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आज दिनांक- 16 जनवरी 2025 को विकास भवन रांची सभागार में PMKSY 2.0 एवं जलछाजन के अंतर्गत परियोजनाओं का जलछाजन यात्रा से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में झारखण्ड में जलछाजन विकास अवयव प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना 20 के परियोजना क्षेत्र में Outreach Campaign कार्यक्रम 15 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में जन भागीदारी के माध्यम से जलछाजन के बारे में जागरूकता इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में जन भागीदारी के माध्यम से जलछाजन के बारे में जागरूकता, ग्रामीणों की सहभागिता को बढ़ाने, प्राकृतिक संसाधनों का सुदृढ़ प्रबंधन करने, खेती एवं आजीविका को बढ़ावा देना है। Outreach Campaign कार्यक्रम के लिए कार्य योजना तैयार करने एवं Outreach Campaign कार्यक्रम में 2500 से 3000 जनसमुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभाग के सक्षम पदाधिकारी को निर्देश
इस यात्रा अंतर्गत परियोजना क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी स्तर से विभिन्न विभाग यथा पंचायती राज, मनरेगा, JSLPS, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, वन विभाग इत्यादि एवं जन प्रतिनिधि (मुखिया, विधायक इत्यादि) गैर सरकारी संगठन तथा सामुदायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए Outreach Campaign कार्यक्रम के लिए कार्य योजना तैयार करने एवं Outreach Campaign कार्यक्रम में 2500 से 3000 जनसमुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभाग के सक्षम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
इस बैठक में राज्य स्तरीय नोडल पदाधिकारी श्री कौशलेंद्र कुमार एवं राज्य स्तरीय MIS पदाधिकारी श्री विपुल आकाश / जिला तकनीकी विशेषज्ञ WCDC एवं सदस्य/परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी एवं WDTs मौजूद थे।