राँची: नगर निगम के अपर प्रशासक की अध्यक्षता में हुई बैठक राँची शहर के पुनर्विकास एवं री-डेवलेपमेंट प्लान तैयार करने हेतु आज अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में निगम के पदाधिकारियों, अभियंताओं व कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में शहर के सभी वार्डों के सड़क-नाली की स्थिति, साफ-सफ़ाई व मार्गों को जाम मुक्त एवं अतिक्रमण मुक्त करने की दृष्टिकोण से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। बैठक में नगर निवेशक, अभियंतागण, नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर एवं वार्ड सुपरवाइजर उपस्थित थे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided