खूंटी: जिले में शत-प्रतिशत आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण के लिए 18 से 25 दिसंबर तक पूरे सप्ताह भर महाअभियान चलेगा। इससे संबंधित निर्देश डीसी लोकेश मिश्रा ने समाहरणालय सभागार में बैठक कर अधिकारियों को दे दिया है। डीसी ने महाअभियान को प्रभावी ढ़ंग से लागू करने को कहा है। बैठक में डीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि वे इस अभियान के दौरान लोगों को आयुष्मान भारत योजना के लाभों की जानकारी दें और अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंचाना है।
इसे लेकर डीसी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकते हैं. जिले के अच्छे निजी अस्पतालों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने हेतु टैग करने का निर्देश दिया गया, जिससे आमजनों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। उल्लेखनीय है आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण के लिए लाभुकों को आवश्यक दस्तावेज यथा राशनकार्ड एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है. वहीं राशनकार्ड एवं आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर इसके सुधार के लिए प्रखंडो में “वन स्टॉप सेंटर” की भी व्यवस्था की गई है. जहां लोग अपने राशनकार्ड एवं आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर सुधार करवा सकेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी, डीसीएलआर अरविंद कुमार ओझा, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं संबंधित उपस्थित थे।