CHATRA: झारखंड के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता दो दिवसीय दौरा पर चतरा आये। इस दौरान पहले दिन प्रतापपुर प्रखंड का दौरा किया। कार्यकर्ताओं ने मंत्री भोक्ता को गर्म जोशी से स्वागत किया। सबसे पहले मंत्री जी ने बभने में आईटीआई कॉलेज का शिलान्यास किया। जिसके बाद मंत्री एघारा पंचायत के ग्राम कौरा में +2 हाई स्कूल में DMFT मद से निर्मित अतिरिक्त क्लास रूम व अन्य सुविधाओं का फीता काटकर व नारियल फोड़कर विधिवत उदघाटन किया। मंत्री भोक्ता ने कहा कि हमारी सरकार की समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण को पहुंचाना प्राथमिकता है। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य समेत हरेक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। हमारी सरकार दबे कुचले पीड़ितों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सर्वजन पेंशन योजना से हरेक समुदाय के लोगों को लाभ पहुँच रहा है। श्रमिकों के बेहतरी के लिए कई कारगर कदम उठाए गए हैं। सबको सरकार के साथ जुड़ कर लाभ उठाने की आवश्यकता है। इस दौरान मंत्री ने कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
जयप्रकाश डैम का किया निरीक्षण
मंत्री सत्यानंद भोक्ता प्रतापपुर प्रखंड का दौरा किया। दौरे के क्रम में वे टंडवा स्थित जयप्रकाश डैम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर के बाद डैम का जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डैम के जीर्णोद्धार होने से सैकड़ों एकड़ भूमि तो सिंचित होगा ही मछली पालन भी होगा। जिससे लोग रोजगार से जुड़ेंगे। मंत्री ने कहा कि नाम तो इस डैम का सुने थे पर कभी आये नहीं थे। लेकिन आज आये हैं। सचमुच डैम का जीर्णोद्धार होना चाहिये। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया कि जल्द ही डैम का मरम्मती कराया जाएगा। मौके पर बीडीओ मुरली यादव, सीओ जुल्फिकार अंसारी, थाना प्रभारी लव कुमार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।