गुमला: बीते 28 दिसंबर को तीन युवकों ने नाबालिग छात्रा को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा कि तीनों ने पुलिस की पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनुप बेक (19 वर्षीय), उसका बड़ा भाई अनिल बेक (20 वर्षीय) और रोबिन लकड़ा (22 वर्षीय) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाबालिग छात्रा 28 दिसंबर को अपनी एक सहेली के साथ किताम बाजार गयी थी। वहां से घर लौटते समय रास्ते में पड़ने वाले एक जंगल के समीप अनूप ने दोनों सहेलियों को पकड़ लिया।
लेकिन उसमें से एक वहां से बचकर भाग निकली। फिर डर से उसने किसी को इस बारे में नहीं बताया। वहीं दूसरी बच्ची को अनूप अपने साथ जंगल की ओर ले गया। उसने अपने बड़े भाई अनिल व दोस्त रोबिन को फोन कर बुलाया। इसके बाद तीनो ने मिलकर उसके साथ दरिंदगी की। इस घिनौने वारदात के बाद पीड़िता देर रात रोते-रोते अपने घर पहुंची और अपने परिवार वालों को आपबीती सुनाई। 29 दिसंबर की देर शाम परिजनों ने थाना में घटना की जानकारी दी। अनुप बेक जब फोन कर दोनों युवकों को नाम लेकर बुलाया था। तो उसने सुना था। उसने दोनों युवकों के नाम बताये। जिसके आधार पर रायडीह पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही पीड़िता का मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।