रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग सामने कर आयोग ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। इसे लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने नामकुम स्थित कार्यलय परिसर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस प्रेस वार्ता के माध्यम से आयोग ने स्पष्ट किया है कि 21 और 22 सितंबर को आयोजित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियां पूरी तरह से निराधार हैं। आयोग ने परीक्षा के दौरान और परीक्षा के बाद अपनी बरती गई सावधानियों को विस्तार से बताया।
आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि परिक्षा के लिए कुल 6,39,900 वैध आवेदन प्राप्त हुए। आयोग द्वारा सभी प्राप्त हुए वैध आवेदक का प्रवेश पत्र जारी किए गए एवं दिनांक 21 सितंबर एवं 22 सितंबर राज्य के सभी जिलों में बनाए गए 823 परीक्षा केंद्रों पर तीन-तीन पालियों में परीक्षाएं ली गई। इस परीक्षा में कुल उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या 3,04,769 रही। आयोग द्वारा परीक्षा के आयोजन हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर 15,236 सीसीटीवी कैमरा और 9217 जैमर लगाए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा निष्पक्ष कदाचार एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि अगर प्रश्न पत्र लीक होने के मामले का प्रमाण मिलता है तो आयोग जांच करने को तैयार है। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्रों की प्रिंटिंग से लेकर परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र दिए जाने तक की सारी प्रक्रिया को सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया है। जिसकी मॉनिटरिंग भी तीन स्तरों पर की गई है। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्र पर सेंटर सुपरीटेंडेंट स्टेटिक मजिस्ट्रेट और आब्जर्वर के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं थी। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा लिखे जाने के बाद पूरी प्रक्रिया अपनाते हुए विशेष निगरानी में आंसर शीट को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी गई है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कॉपियां की जांच की जाएगी।